वाराणसी, अगस्त 30 -- वाराणसी । प्रदेश सरकार ने इस उपनगर में गृहकर-जलकर वसूली पर रोक लगा रखी है। अभी दो वर्ष तक रोक रहेगी। मगर यहां जिसका पीला कार्ड बन रहा है, अफसर उसे लगे हाथ हाउस टैक्स का नोटिस थमा दे रहे हैं। जबकि सड़क-सीवर और सफाई की बुनियादी सुविधाएं हैं ही नहीं। जलजमाव यहां अक्सर दमघोटू माहौल बना देता है। हम हाउसिंग सोसाइटी को मेंटीनेंस खर्च देते ही हैं, अब गृहकर का नोटिस। पीला कार्ड हार्ट को हर्ट कर रहा है-यह कहना है रामनगर स्थित हाउसिंग सोसाइटी 'उमा निलयम के बाशिंदों का। रामनगर लगभग ढाई वर्ष पहले तक नगरपालिका क्षेत्र था। पिछले परिसीमन के बाद रामनगर पालिका नगर निगम में समाहित हो गई। तत्कालीन नगरपालिका के 25 वार्डों की जगह रामनगर क्षेत्र में अब नगर निगम के चार वार्ड हैं। उनमें रामपुर वार्ड में है उमा निलयम हाउसिंग सोसाइटी, रामनगर-बट...