वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी। भारत समेत दुनिया के कई देशों में शनिवार को योग दिवस मनाया जाएगा। संयमित दिनचर्या से स्वस्थ जीवन का संकल्प मजबूत होगा। यह योग की वैश्विक पहचान का भी प्रतीक है। इस संकल्पपूर्ति की अहम कड़ी होते हैं योग शिक्षक और प्रशिक्षक। वे विभिन्न प्रकार के आसन-प्राणायाम के अभ्यास से शरीर को फिट रखने के टिप्स देते हैं। मगर उन शिक्षकों को समस्याएं 'शीर्षासन करा रही हैं। सम्मानजनक मानदेय नहीं, वह भी समय से नहीं मिलता। 11 महीने की संविदा पर नौकरी उनके कभी भविष्य को चिंतामुक्त नहीं रहने देती। काशी भी शनिवार को 11वां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी। काशी विश्वनाथ धाम में मुख्य आयोजन होना है। बीएचयू समेत सभी शिक्षण संस्थानों, पार्कों-मैदानों और गंगा के प्रमुख घाटों पर योगासनों का भव्य प्रदर्शन दिखेगा। इस आयोजन को भव्य बनाने वाले योग ...