वाराणसी, सितम्बर 1 -- वाराणसी। आजमगढ़ रोड पर शहर की अंतिम सीमा पर बसे इलाकों पर कान लगाएं। आपको नगर निगम के अधिकारियों, अपने जनप्रतिनिधियों से गुहार होती सुनाई देगी। निगम का हिस्सा बनने के लगभग तीन वर्ष बाद भी इलाके के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं की आहट भी नहीं सुनी है। सड़क-पानी और सीवर के लिए लोगबाग टकटकी लगाए रहते हैं। कहीं सुविधाएं हैं तो उन पर पक्षपात के दाग चिपके दिखते हैं। यह माहौल गोइठहां एसटीपी के बगल, रजनहियां में भी तारी है। इस नवशहरी इलाके के नागरिक बरसात को मुसीबत समझते हैं। पिछले परिसीमन के बाद नगर निगम और उसके रमदत्तपुर वार्ड का विस्तार रिंगरोड के पार बनियापुर तक हो गया। इस वार्ड में रमदत्तपुर, सोयेपुर, हसनपुर, हृदयपुर, हरिबल्लमपुर, रजनहियां और बनियापुर शामिल किए गए हैं। भौगोलिक दृष्टि से यह वार्ड मिनी विधानसभा क्षेत्र लगता ...