नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- वाराणसी। बनारस समेत पूरे पूर्वांचल को दवाओं का ऑक्सीजन पहुंचाने वाली सप्तसागर मंडी की ही पिछले दिनों सांसें ऊपर-नीचे होती दिखीं जब ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल कर दी। यह आक्रोश पुलिसिया चालान के खिलाफ था जो वर्षों से उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा 'छीन' रहा है। ट्रांसपोर्ट से मंडी तक दवाओं की आपूर्ति बाधित हो गई। फौरी आश्वासन पर संकट टला तो है मगर दूर नहीं हुआ है। ट्रांसपोर्टर दवाओं की अनलोडिंग के लिए निरापद स्थान चाहते हैं। यह पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त पहल से ही संभव है। सप्तसागर दवा मंडी से पूर्वांचल के जिलों तक जीवन रक्षक दवाओं, इंजेक्शन आदि की सप्लाई होती है। यदि दवा मंडी में ही ये दवाएं कुछ दिन न पहुंच सकें और बनारस समेत विभिन्न जिलों में हजारों मेडिकल स्टोरों में किल्लत हो जाए तो मरीजों की क्या दशा होगी? 'हिन्दुस्त...