वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी। वाराणसी के नेटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं लेकिन समर्पित मैदान, सुविधा और संसाधनों के अभाव में बहुतेरी प्रतिभाओं का दमखम बीच खेल ही दम तोड़ रहा है। आर्थिक तंगी और 'खेलो इंडिया' जैसे मंचों से दूरी एथलीटों के हौसलों को कुंद कर रही है। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जगह मिलना कॅरियर का टर्निंग पॉइंट हो सकता है। रेल-बस यात्राओं में रियायत, खेल कोटे के तहत नौकरी से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। वे भी ग्लोबल खेल मानचित्र पर अपनी प्रभावी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। --------- काशी की पावन धरा, जहां हुनर कण-कण में बसता है, वहां के नेटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान की दरकार है। भेलूपुर स्थित सीएम ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में जिला नेटबॉल खेल संघ वाराणसी के बैनर तले जुटे नेटबॉल खिला...