वाराणसी, अगस्त 11 -- वाराणसी। जमीनों पर कब्जे की सूचनाएं प्रायः रोज ही मिलती रहती हैं, लेकिन महामनानगर कॉलोनी (सुंदरपुर) की कहानी थोड़ी अलग है। बाशिंदों का कहना कि यहां के पार्क पर भू-माफियाओं की नजर है, वे पार्कों पर कब्जे की फिराक में हैं। पार्क में लगा हैंडपंप कुछ लोग उखाड़ भी ले गए। वीडीए इस मामले में मौन है। कालोनी के बच्चे पार्क में खेलते हैं और बुजुर्ग बैठकर अपना वक्त बिता लेते हैं। खराब सड़क, जलजमाव और सफाई के बाबत नगर निगम की उपेक्षा भी लोगों को बेहद अखरती है। धीरेंद्र महिला महाविद्यालय (कर्माजीतपुर) के पास बसे महामनानगर में तमाम समस्याओं के बीच बड़ी समस्या है पार्कों पर कब्जे की। यहां के लोग पार्क के बचाने की जुगत में लगे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर से उन्हें सहायता नहीं मिल पा रही है। कालोनी में जुटे लोगों ने 'हिन्दुस्तान से बातच...