वाराणसी, अक्टूबर 18 -- वाराणसी। दुर्दशाग्रस्त सुविधाओं के बीच गुजर-बसर करना आसान नहीं है। हर समय 'अनहोनी की चिंता बनी रहती है। कुछ ऐसी ही चिंताएं शिवपुरी कॉलोनी (मछरहट्टा-रामनगर) के बाशिंदों को घेरे हैं। कारण कि हजारी साहब का चकरा पोखरा घरों के 'नींव की 'कटान करने लगा है, जलकुभी से भरा है और दुर्गंध से जीना मुश्किल हो गया है। रही सही कसर बारजे से सटाकर ले जाए गए बिजली के तार पूरी कर दे रहे हैं। निवासियों को यह समझ में नहीं आ रहा कि अपनी शिकायतें किससे करें कि समाधान मिल जाए? शिवपुरी कॉलोनी के निवासियों का दिन-रात चिंता में ही बीत जाता है। यहां बसने और सुविधाएं पाने की 'आस धूमिल हो गई है। कॉलोनी में जुटे लोगों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में अपनी व्यथा सुनाई, दुश्वारियां भी दिखाईं। रीता देवी, सुषमा सिंह ने कहा कि बिजली के तारों से हर समय करं...