वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी। बनारस की सबसे पुरानी एवं पूर्वांचल की प्रमुख सब्जी मंडियों में शुमार चंदुआ में रोज हजारों व्यापारियों-खरीदारों की जुटान होती है। आधी रात से ही गुलजार होने वाली चंदुआ सट्टी में पीने के पानी का अभाव परेशान करता है तो हर बरसात दुकानों तक पहुंच जाने वाला पानी क्षुब्ध। ये दोनों गंभीर समस्याएं दशकों पुरानी हैं। विडंबना यह कि चंद कदम दूर नगर निगम में गुहार अनसुनी हो जाती है। पूरे साल हरी, सस्ती सब्जियों की उपलब्धता के लिए प्रसिद्ध इस मंडी के आढ़तिया-दुकानदार उपेक्षा से उबरना चाहते हैं। चंदुआ सब्जी मंडी शहर के केंद्र में कैंट-लंका मार्ग पर सिगरा में है। पास ही में डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (स्टेडियम), नगर निगम, सिंचाई कॉलोनी और सामने भारत माता मंदिर है। सामने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में रोपवे का...