वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी। वार्ड परिसीमन के बाद शहर का एक पुराना मोहल्ला दो वार्डों में क्या बंटा, समस्याओं का ढेर लग गया। लगभग तीन वर्ष से मोहल्ले के लोग परेशान कि वे अपनी दिक्कतें किसे सुनाएं। समस्याएं सामान्य मगर संबंधित विभागों की कार्यशैली से गंभीर हो गई हैं। समस्याओं से राहत दिलाने की बार-बार की जा रही गुहार अफसरों की चौखट पर अनसुनी हो जा रही है। उल्लेखनीय यह कि हॉकी के दिग्गज पद्मश्री मो. शाहिद का भी पुराना आवास मोहल्ले की मेनरोड पर ही है। पुलिस लाइन तिराहे से गोलघर-कचहरी के बीच बसा है पक्की बाजार। छह सौ से अधिक मकानों-घरों में 10 हजार से अधिक की घनी आबादी रहती है। बताने की जरूरत नहीं कि जिला मुख्यालय से चंद कदम की दूरी है पक्की बाजार की। बावजूद इसके समस्याओं की फेहरिस्त लंबी है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में गुलाम साबिर, कमाल अहमद...