नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- वाराणसी। बनारस का उपनगर माना जाने वाला रामनगर 'टाउन प्लानिंग' का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह दीगर है कि उक्त प्लानिंग के तहत बसी आबादी अब कई तरह की चुनौतियां झेल रही है। नमक बाजार चर्चित मछरहट्टा मोहल्ले का पड़ोसी हिस्सा है। जैसे पुराने जमाने में मछलियों का व्यापारिक स्थल मछरहट्टा कहा जाने लगा, उसी तरह बैलगाड़ियों से नमक लेकर पहुंचने वालों का अड्डा नमक बाजार हो गया। वैसे, अब यहां नमक मार्केट नहीं, 500 से अधिक मकानों में 12 सौ से अधिक लोगों की आबादी है। मोहल्ला में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास जुटे लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से अपनी पीड़ा साझा करने के पहले घुमा कर पीड़ा के कारण दिखाए। उन्होंने गौरीशंकर जायसवाल वाली गली में बिछ रहीं इंटरलॉकिंग ईंटों की ओर ध्यान दिलाया। लगभग 3.65 लाख रुपये की लागत से पत्थर के चौकों पर ...