वाराणसी, अगस्त 7 -- वाराणसी। मंडुवाडीह वार्ड के भिटारी से महेशपुर जीटी रोड के आसपास के लोगों को मार्ग पर 'कट का अभाव खल रहा है। पास में सिक्सलेन सड़क में सर्विस लेन बनाए बगैर निर्माण पूरा कर दिया गया है। लगभग 25 हजार लोग रोज परेशान हो रहे हैं। सड़क पार करने के लिए लगभग दो किमी से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है। फुट ओवरब्रिज या पाथवे प्रस्तावित था, लेकिन अब तक बना नहीं। सीवर ओवरफ्लो, लो वोल्टेज, नशेड़ियों का जमघट और स्ट्रीट लाइट न होने का भी संत्रास झेल रहे हैं। सर्विस लेन बंद होने और अन्य परेशानियों से लोग त्रस्त हो चुके हैं। स्थानीय नागरिकों का सड़क पर चलना परेशानी भरा हो गया है। दुश्वारियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उम्मीद की किरण बुझ गई है, सपने टूट गए हैं। लोगों का कहना है कि आवागमन के लिए अब मार्ग भी 'मयस्सर नहीं है। महेशपुर जी...