वाराणसी, अक्टूबर 8 -- वाराणसी। गंगा में पानी घट रहा है, बाढ़ का दर्द खत्म हो गया है। अब मानसूनी बारिश का भी समय नहीं है, लेकिन काशीपुरम कॉलोनी (सीर गोवर्धनपुर) और आसपास के नागरिकों को नारकीय वातावरण में ही 'सांस लेना पड़ रहा है। हाइवे पर 'टोल टैक्स बचाने के लिए अक्सर वाहन सीरगोवर्धन से होते हुए आगे की ओर निकलते हैं। बड़े वाहनों की 'धमाचौकड़़ी सड़क को ही 'लील गई है। नाला ओवरफ्लो करने से मुख्य मार्ग 'तालाब जैसा बना हुआ है। यह दर्द महीनों से है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। संत रविदास मंदिर से थोड़ा आगे काशीपुरम कॉलोनी है। वहां तक पहुंच आसान नहीं है। स्थानीय लोग मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने और नाला ओवरफ्लो से इस कदर तंग हैं कि उन्हें अपनी कॉलोनी की समस्या छोटी महसूस होती है। उनका कहना है कि सुगमता से घर पहुंच पाना कठिन हो गया है। 20 वर्ष ...