वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी। जब साल के अनाज-पानी के इंतजाम का वक्त आया तब बारिश दुश्मन बन गई। पहले बारिश ने बेघर किया, अब जलजमाव पेटों पर लात मार रहा है। एक माह से पानी जमा है। न तो मिट्टी का जुगाड़ कर पाए हैं और न दीया-पुरवा, मूर्तियां गढ़ सके। नवरात्र खाली ही बीतनी है, दीवाली और छठ के वक्त भी फांकाकशी की नौबत आ सकती है। अधिक दुख देने वाली बात यह कि अफसरों का आश्वासन भी यहां नहीं पहुंचा है-यह दर्द शिवदासपुर मोहल्ले में कोहरान बस्ती की हर जुबां पर है। शिवदासपुर मोहल्ले में 500 के आसपास मकान बने हैं। लगभग एक हजार की आबादी के सामने खराब सड़क, प्रदूषित जलापूर्ति समेत अनेक समस्याएं हैं मगर यहां के कुम्हारों की दिक्कतें अधिक मौजूं हैं। उनके जीवन पर संकट मंडरा रहा है। कुम्हार परिवार की महिलाओं, पुरुषों ने 'हिन्दुस्तान को घेर कर अपनी दुश्वारि...