वाराणसी, अक्टूबर 27 -- वाराणसी। धर्मी कॉलोनी के निवासी नारकीय जीवन जी रहे हैं। गलियां सीवर के गंदे पानी से जैसे 'तालाब' बन गई हैं। नलों में बदबूदार पानी आ रहा है। चारों तरफ कूड़े के ढेर हैं। महीनों से न फागिंग हुई, न कूड़ा उठा। बच्चे बीमारियों से जूझ रहे हैं। टूटे नालों, अंधेरी गलियों में हर समय खतरा रहता है। गैस पाइपलाइन बिछाने से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यहां के लोग सीएम पोर्टल पर शिकायत के साथ ही साथ मेयर का भी दरवाजा खटखटाए चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त महेशपुर स्थित धर्मी कॉलोनी के निवासियों को यह सूझ नहीं रहा कि वे अपनी शिकायतें किससे करें। उन्होंने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कॉलोनी के हालात बताए। घनश्याम गुप्ता, संजू चौहान ने कहा कि कॉलोनी में सीवर चोक होने के कारण हर तरफ गंदा और ...