वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी। लगभग 35 वर्ष पहले बसी श्रीनगर कॉलोनी में विकास के कई कार्य हुए, जनप्रतिनिधियों का सहयोग यहां के लोगों को मिला। अनेक समस्याओं का समाधान तो मिल गया, लेकिन आज भी कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिनका समाधान यहां के निवासी चाहते हैं। उनका का कहना है कि स्ट्रीट लाइटें जो लोगों को रात में भी दिन की तरह सड़कों पर चलने का एहसास कराती थीं, आज कल वे सुनी पड़ी हैं और लोगों को अंधेरे में छोड़ दिया गया है। कॉलोनी के डीह बाबा मंदिर परिसर में श्रीनगर कॉलोनी विकास समिति के बैनर तले जुटे निवासियों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में अपनी समस्याएं बताने के साथ अपेक्षाएं भी जताईं। समिति के अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि यहां खुला नाला, आवारा कुत्ते और छुट्टा पशु सबसे बड़ी समस्या हैं। लगभग चार दशक पहले कॉलोनी के निर्माण के साथ बने नाले को ढंक...