वाराणसी, जनवरी 4 -- वाराणसी। बजरडीहा की शिवरतनपुर कॉलोनी के निवासी सिर्फ बदहाली में नहीं, बल्कि खौफ के साये में भी जी रहे हैं। सड़कों पर बहता सीवर बीमारियों को न्योत रहा है तो सिर के ऊपर मौत बनकर बिजली के तार झूल रहे हैं। कुत्ते जान के दुश्मन बने हैं। वर्षों से उखड़े चौके और गलियों में अंधेरा सभी के कदम रोक देता है। पुलिस की गैर मौजूदगी और खुला कुआं असुरक्षा के एहसास को गहरा बना रहा है। बाशिंदों के मुताबिक कॉलोनी प्रशासनिक उपेक्षा और नागरिकों की बेबसी की मार्मिक दास्तां बन गई है। शिवरतनपुर कॉलोनी की बदहाली अब 'जानलेवा' मोड़ पर खड़ी है। कॉलोनी के लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में समस्याएं गिनाईं। कहा कि कुत्तों के आतंक से जीना मुहाल हो गया है। सड़कों और गलियों में दर्जनों कुत्तों का झुंड हर समय डेरा डाले रहता है। बलराम पाण्डेय ने बताया क...