वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी। बाट-माप मरम्मतकर्ता और व्यापारियों ने अपने जीवन का आधे से भी अधिक हिस्सा अपने काम को दे दिया। समय के साथ कई नियमों में बदलाव भी झेल गए। इस काम से जुड़े कम-पढ़े लिखे लोगों की भी रोजी-रोटी आराम से चल रही थी। अब बाट-माप विभाग ने ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी है। सिस्टम ओटोपी आधारित हो गया है। यह व्यवस्था ऑफलाइन काम के अभ्यस्त एवं कम शिक्षित लोगों के लिए संकट बन गई है जबकि व्यापारी अपने व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं। सभी दोनों व्यवस्थाएं चाहते हैं। बाट-माप विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे का ऑनलाइन सत्यापन शुरू किया है। इससे व्यापारियों और मरम्मतकर्ताओं के सामने कई दिक्कतें आ गईं हैं। उन्हें व्यवसाय चलाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था पर निर्भर होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि ऑनलाइन व्यवस्था में व्यापारियों और मरम्मतकर्ताओं के ...