वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी। पशुपालन और स्वरोजगार की दृष्टि से ऊर्जावान इलाके के युवाओं को कोफ्त है नवशहरी बनाए जाने का। तीन साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं के नाम पर एक ईंट नहीं रखी गई। सीवर-सड़क, सेहत और प्रदूषित जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं की तल्खी नगर निगम की उपेक्षा से बढ़ती जा रही है। दीनापुर वार्ड के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से-रघुनाथपुर के नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि क्या इसी कार्यकाल में उनकी सुधि ली जाएगी? वे दीनों के नाथ 'रघुनाथजी से भी गुहार लगा रहे हैं कि अब आप ही अभावों से साथ छुड़ाएं। पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पर सलारपुर के बगल की पूर्व ग्राम पंचायत रघुनाथपुर तीन वर्ष से अधिक समय से नगर निगम का अंग है। लगभग 4600 की आबादी को समेटे आठ पुरवा अब टोला या बस्ती बन गए हैं। उनमें शहरी जीवनशैली से कदमताल की कशमकश और विकास की मुख्य धारा से ...