वाराणसी, अगस्त 12 -- वाराणसी। रामनगर दुर्ग से कुछ ही दूरी पर 'पुराना रामनगर मोहल्ले में बाढ़ ने अपना रंग दिखाया और यहां के जीवन को बदरंग कर दिया। मोहल्ले में सड़क के दूसरी ओर गंगा का पानी न पहुंच सके, इसके लिए यहां 'बंधा बनाया गया है, लेकिन उसका दरवाजा टूटा है। परिणाम हुआ कि बाढ़ का पानी मोहल्ले तक पहुंच गया, लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दूसरी कई समस्याएं भी यहां के बाशिंदों के जीवन को सांसत में डाले हुए हैं। समाधान कहीं से नहीं मिल पा रहा है। ------ गंगा घाट से कुछ दूरी पर सड़क ऊंची बनाई गई है, ताकि गंगा में पानी बढ़ने पर मोहल्ले में न जाने पाए और यहां रहने वालों को कोई दिक्कत न हो। मोहल्ले का पानी निकल सके, इसके लिए 'बंधा बनाया गया है। इस सड़क को लोग 'बंधा मार्ग कहते हैं। पहले इससे जलनिकासी हो जाती थी, बाद में इसमें दरवाजा लगा दिया गया।...