वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी। वरुणापुल से उतरते ही वाहन राकेट बन जाते हैं। तब सड़क क्रॉस करना टेढ़ी खीर होता है। वरुणा किनारे तक बसी आबादी गंदगी से घिरी है। इन दिनों बाढ़ ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पीडीब्ल्यूडी दफ्तर जाने वाले रास्ते के मोड़ पर सीवर लाइन ध्वस्त हो गई है। इससे बिजली का एक खंभा भी अब-तब की स्थिति में है। आधा दर्जन मैरिज लॉन में देर रात तक बजते डीजे सोने नहीं देते। समस्याओं से वाकिफ संबंधित विभाग एक-दूसरे को टोपी पहना रहे हैं। पिस रहे हैं जदीद बाजार के बाशिंदे। कचहरी से नदेसर की ओर बढ़ते वक्त वरुणापुल से उतरते ही दुकानों और उनके पीछे वरुणा किनारे तक फैला है जदीद बाजार मोहल्ला। कई गलियों में बने हजार के आसपास मकानों में 10 हजार से अधिक आबादी रहती है। यह मोहल्ला राजा बाजार वार्ड का हिस्सा है। समस्याओं से निजात की ऐसी छटपटाहट कि ...