वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। स्मार्ट सिटी के दौर में पिछड़ेपन का अहसास करना हो तो लेढ़ूपुर वार्ड की न्यू कॉलोनी में चले आएं। सड़क-सीवर और सफाई के त्रिकोण में 'विकास' उलझ गया है। इस नवशहरी क्षेत्र की सड़क पर उभर आए कंकड़-पत्थर और ईंटों के चलते पैदल भी चल पाना मुश्किल है। तीन दशक पहले आबाद कॉलोनी में सीवर लाइन नहीं बिछी है। घरों में बने सोख्ता टैंक जवाब दे रहे हैं। बिजली के तार बांस-बल्लियों के सहारे लाए गए हैं। यहां चोरी आम बात है। बीते तीन वर्षों के दौरान नगर निगम का कोई अफसर यहां झांकने भी नहीं आया है। ------------------- तिलमापुर स्थित न्यू कॉलोनी विकास के दावों की पोल खोल रही है। नगर निगम की सीमा में शामिल इस नवशहरी क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। सीवर लाइन न होने से लोग निजी सोख्तों पर निर्भर हैं। बांस-बल्लियों पर झूल...