वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी। वाराणसी नगर निगम के सीमा विस्तार के बाद नवशहरी बनने की खुशी के साथ कई उम्मीदें भी जगी थीं। तीन साल बाद वह खुशी और वे उम्मीदें ध्वस्त सीवर लाइन, क्षतिग्रस्त पानी की पाइप के चलते सड़कों पर बहते गंदे पानी के साथ तैर रही हैं। मंडुवाडीह वार्ड के केशवनगर की भी यही दास्तां है। यहां के बाशिंदे नाउम्मीदी की ओर बढ़ रहे हैं। आश्वासनों के ख्याली पुलाव से मन ऊब चुका है। जाम के समाधान के लिए वे कॉलोनी से गुजर रहे काशी अंतरगृही परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण चाहते हैं। केशव नगर कॉलोनी में लगभग हजार घर हैं। यहां की आबादी 8000 से ज्यादा है। बड़ी आबादी के बीच सीवर की समस्या सबसे गंभीर है। चंदन गुप्ता, राजेंद्र सोनकर, दिलीप राय ने बताया कि सालों पुरानी सीवरलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसे एसटीपी से भी नहीं जोड़ा गया है। पहले एक तालाब ...