वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी। हाल के दशकों में विकास की कई 'लेन बनी हैं मगर ज्यादातर में भावी पीढ़ियों की शिक्षा की गाड़ी फंस जा रही है। अतिक्रमण और जाम का स्थायी समाधान न होने से कॉलेज-विवि के छात्र-छात्राओं को आए दिन मुश्किलें होती हैं। शहर के पुराने डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी उसी अनुभव से गुजरने की आदत पड़ चुकी है। उनका कहना कि ट्रैफिक सुगम हो और पुलिस प्रॉपर पेट्रोलिंग करें तो कॉलेज पहुंचने में आसानी होगी। छात्राओं ने पिंक बूथ और बस की व्यवस्था कराने पर भी जोर दिया। कॉलेज परिसर में 'हिन्दुस्तान से बातचीत में विद्यार्थियों ने आए दिन झेल रही परेशानियों का जिक्र किया। बोले, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम में फंसने पर हम सिर्फ खुद के लिए परेशान नहीं होते बल्कि ई-रिक्शा और ऑटो वालों के साथ पुलिस के व्यवहार से भी चिंतित हैं। उनका क...