वाराणसी, अगस्त 14 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। छोटी गैबी स्थित मूकबधिर विद्यालय के छात्रों के लिए जिला प्रशासन डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी। यह लाइब्रेरी विशेष तरह के संकेतों और अक्षरों के जरिए पढ़ाई में सहायक बनेगी। लाइब्रेरी में पाठ्यपुस्तकों के अलावा विभिन्न विषयों की किताबों का संग्रह होगा, जो पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत होगा। पढ़ाई करने के लिए उन्हें अलग से प्रशिक्षित भी किया जाएगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के बोले काशी के 14 अगस्त अंक में इन छात्रों की समस्या प्रकाशित होने के बाद सीडीओ हिमांशु नागपाल ने इस संबंध में पहल की है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए तैयारी है। इसी क्रम में इन मूकबधिरों की शिक्षा को और विस्तार देने में प्रशासन मददगार बनेगा। छात्र-छात्राओं के लिए न केवल विशेष तरह की ...