वाराणसी, अप्रैल 13 -- वाराणसी। परिसीमन के बाद नगर निगम क्षेत्र में जुड़े ग्रामीण इलाके नवशहरी बने तो उनकी अपेक्षाएं भी बढ़ गईं। तीन साल से वे उन बुनियादी सुविधाओं के लिए छटपटा रहे हैं जिन्हें वे ग्राम या जिला पंचायत के जरिए नहीं पा सके थे। उन इलाकों में एक है नवशहरी मड़ौली वार्ड की कॉलोनी बाबा विश्वनाथ नगर। तीन साल से मलबा से बनी, कई जगह गड्ढेदार हो चुकी सड़क पर मलजल फैला रहता है। दूसरी समस्याओं ने भी सिर उठा रखा है। नागरिक नगर निगम के अफसरों के निशान ढूंढ़ रहे हैं। नगर निगम के लिए नवशहरी इलाके वाकई गंभीर चुनौती बन गए हैं। वहां समस्याओं का विकराल रूप देख उन इलाकों से जनप्रतिनिधि और निगम के अफसर कतराते हैं। राजस्व रिकार्ड में चुरामनपुर अब गांव नहीं, 95 प्रतिशत तक शहरी लगता है। इसीलिए शहरी होने का आभास लिए बाशिंदों में नागरिक सुविधाओं के लि...