वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी। 'नाम बड़े और दर्शन छोटे-का मुहावरा कंदवा वार्ड की आनंद नगर कॉलोनी में साकार दिखता है। दुर्दशाग्रस्त बुनियादी सुविधाओं ने कॉलोनीवासियों के जीने का आनंद छीन लिया है। दुश्वारियों से लंबे समय से जूझ रहे नागरिकों ने कई बार अफसरों का ध्यान खींचा लेकिन अब तक समाधान के रूप में उन्हें केवल 'आश्वासन मिला है। शिकायत करने का 'सामर्थ्य भी अब खत्म हो चला है। बारिश कुछ दिनों से बंद है लेकिन जलजमाव बना हुआ है कॉलोनी में। ऐसी ही दूसरी समस्याओं का समाधान कब मिलेगा, यह किसी को नहीं पता। लगभग 35 वर्ष पूर्व 14 लेन में बसी आनंद नगर कॉलोनी की आबादी 2500 से अधिक है। बुनियादी सुविधाओं के नाम पर यहां दिक्कतें झेलने की मजबूरी है। कॉलोनीवासियों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में दर्द सुनाया, 'दुर्दशा दिखाई। महेश कुमार शुक्ला, श्यामजी शुक्ला ...