वाराणसी, मार्च 3 -- वाराणसी। काशी के युवाओं का एक समूह समाज-जीवन को अनुशासित और सहज बनाने के लिए सक्रिय है। प्रचार से दूर ये युवा कारोबारी और उद्यमी हैं। अपने-अपने काम से उन्होंने सामाजिक सरोकारों को जोड़ा है। वे सरोकार उन्हें आमजन के बीच ले जाते हैं, लोगों के लिए कुछ करने को प्रेरित करते हैं। रोजगार, पर्यावरण, जल संरक्षण आदि में सक्रिय इन युवाओं की एक ही अपेक्षा है-हम बदलाव के लिए सौ कदम चलेंगे, आप 50 कदम ही साथ दें। इस अपेक्षा के दायरे में समाज के साथ सरकारी विभाग भी हैं। कंफडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की युवा विंग के रूप में देशभर में जिलों में गठित 'यंग इंडियंस के सदस्य उद्यम और व्यापार से जुड़े हैं। वे अपने कारोबार से समय निकालकर समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं। यंग इंडियंस की वाराणसी इकाई के सदस्यों ने 'हिन्दु...