वाराणसी, अप्रैल 19 -- वाराणसी। बीएचयू के पास भक्तनगर कॉलोनी (करौंदी) की दशा बेहतर नहीं है। यहां के बाशिंदे इस गर्मी से खुद को सांसत में भले ही महसूस करते हों लेकिन उनके दिल-दिमाग में अब से बारिश का डर छाया हुआ है। कॉलोनी के पास से ही गुजरता नाला कुछ ऊपर बना दिया गया है, उससे जलजमाव का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी के प्रवेश द्वार से दुश्वारियां दिखने लगती हैं। पत्थर के चौके कहीं गड्ढे की शक्ल ले चुके हैं तो कहीं उखड़ गए हैं। सफाई-कूड़ा उठान की भी शिकायत है। भक्तनगर कालोनी में जुटे लोगों ने 'हिन्दुस्तान से चर्चा में अपना-अपना दुखड़ा सुनाया और गलियों की दशा घूम-घूमकर दिखाई। कहा कि यहां की इस दशा से कोई अनजान नहीं है, लेकिन सुधार की राह पर किसी की भी नजर नहीं है। कौशल्या और विजय नारायण ने कहा कि गलियों में चौके बिछाए काफी समय हो गया है लेकिन आ...