वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी। नवशहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखे तो एकबारगी कहा जा सकता है कि नगर निगम उन क्षेत्रों की योजनाएं बना रहा है, फंड मिलने पर काम होंगे। लेकिन जो महापालिका के जमाने से शहर का हिस्सा है, उस मोहल्ले में भी जरूरी सुविधाओं की जद्दोजहद कर रहे नागरिकों की खुशी-हंसी गायब दिखे तो सिस्टम और जिम्मेदारों पर सवाल उठना स्वाभाविक है। पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के किनारे बसी पांडेयपुर नई बस्ती के बाशिंदे भी उन दुश्वारियों से त्रस्त हैं जो स्मार्ट काशी पर गहरे दाग सरीखी लगती हैं। ------- पांडेयपुर पुलिस चौकी तिराहा से पंचक्रोशी मार्ग पर लगभग तीन सौ मीटर आगे का मोहल्ला नई बस्ती के नाम से जाना जाता है। इसी नाम से नगर निगम के वार्ड नंबर-7 का भी नामकरण हुआ है। महापालिका से नगर निगम के गठन, दो वर्ष पहले तक हुए परिसीमन में वा...