वाराणसी, मार्च 3 -- वाराणसी। नाटीइमली का भरत मिलाप पूरी दुनिया में प्रसिद्ध् है। उस ऐतिहासिक आयोजन के लिए दशहरा के अगले दिन हर वर्ष प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां होती हैं। सुरक्षा के चौकस प्रबंध होते हैं। विडंबना यह कि आयोजन स्थल से चंद कदम दूर भरत मिलाप कॉलोनी में असामाजिक तत्वों-नशेड़ियों का हर शाम जमावड़ा होता है। इससे कॉलोनी के पार्क में महिलाओं ने जाना, टहलना बंद कर दिया है। पार्क की दशा भी बेहतर नहीं है। नागरिकों को सीवर ओवरफ्लो, प्रदूषित जलापूर्ति और पेयजल संकट जैसी समस्याएं भी झेलनी पड़ रही हैं। दुनिया भर में नाटी इमली का भरत मिलाप प्रसिद्ध है। हर साल दशहरा के अगले दिन भरत मिलाप मैदान में लाखों लोगों का जुटान होता है। ये मेला बनारस की सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत किए हुए है। जिस मैदान में ये मेला लगता है वहां कई थानों की पुल...