वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी। पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के संकल्पों के साथ पर्यावरण दिवस बीत गया। जल संचयन एवं उसके संरक्षण पर भी जोर दिखा। वहीं, इस खास दिवस पर भी शहर के एक मोहल्ले को प्रदूषित जलापूर्ति का दंश झेलना पड़ा। मुद्दत से समस्या झेल रहे बाशिंदों को गंदा पानी सूंघने से घिन आती है। बरसात के मद्देनजर जलजमाव, नाले-नालियों की गंदगी और खराब सड़क उनका तनाव बढ़ा रही है। जले पर नमक यह कि बकौल नगर निगम के अफसर, उनकी समस्याएं दूर करा दी गई हैं। सुंदरपुर के नागरिक हैरान हैं। सुंदरपुर वार्ड का कुछ हिस्सा सरायनंदन खुद वार्ड में भी आता है। राजभर बस्ती सुंदरपुर वार्ड में ही है। दो सौ से अधिक मकानों में आबाद लगभग डेढ़ हजार लोगों को जलकल से दो माह से गंदा और बदबूदार पानी मिल रहा है। कभी-कभी नलों की टोटी से मिर्च और कचरा भी निकल आता है। 'हिन्दुस्त...