वाराणसी, फरवरी 23 -- अशर्फी नगर (ककरमत्ता) वाराणसी। नवशहरी बनी कॉलोनी में एक जनप्रतिनिधि के 'प्रतिनिधि पहुंचे। कॉलोनी के बाशिंदों से कहा कि आपको खुशी में ताली बजानी चाहिए क्योंकि अब आप नगर निगम का हिस्सा बन चुके हैं। तब कुछ महिलाएं बोल पड़ीं- 'यहां सीवर-पानी, सड़क की ऐसी बदहाली है और आप कह रहे हैं ताली बजाओ! यह गप नहीं बल्कि सच्चाई है। ककरमत्ता वार्ड के अशर्फी नगर में लगभग दो वर्ष पुराने उस वाकये को दोहराने वाले नागरिक आज भी मिल जाएंगे। वे चाहते हैं कि बाकी कुछ भले न हो, सीवर लाइन जरूर बिछ जाए। परिसीमन के बाद नगर निगम के ककरमत्ता वार्ड की सीमा बरेका के पश्चिम जलालीपट्टी तक पहुंच गई है। वहीं बसी है अशर्फी नगर कॉलोनी। इसके इर्दगिर्द विश्वकर्मा नगर, बसंत विहार कॉलोनियां हैं। घुघुलपुर नई बस्ती के सैकड़ो पक्के मकान भी शहरीकरण के बढ़ते कदम की ग...