वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी। 'दर्द एक हो तो कहें वरना चुपचाप सहें- कुछ यही स्थिति में गंगा प्रदूषण मार्ग (भगवानपुर) के आसपास रहने वालों की है। ट्रामा सेंटर के पास से जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय है। कोई समस्या बताने के लिए भी नहीं मिलता। उड़ती धूल 'नाक में दम किए रहती है। ट्रामा सेंटर के पास से ही मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें आवागमन 'कठिन बना देती हैं। भगवानपुर के गंगा प्रदूषण मार्ग के आसपास के निवासी अपनी समस्या किसी से कह नहीं पा रहे हैं। यहां की दुश्वारियों को अपनी 'नियति मानकर जी रहे, रोज 'सांसत भोग रहे हैं। गली के मोड़ पर जुटे बाशिंदों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में व्यथा सुनाई, दुश्वारियां भी दिखाईं। अर्जुन यादव, निर्मला, मनीष ने कहा कि बारिश के दिनों में इस क्षेत्र में जीना दुश्वार हो जाता है। पानी लग जाता है। कई-कई दिनों...