वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी। दो दशक पहले बनी सड़क के कायाकल्प के लिए छर्री तक नहीं गिराई गई जबकि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर रिपोर्ट फीड हो गई- 'कार्य प्रगति पर है। संदर्भित सड़क जैनियों के 11वें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ की जन्मभूमि, सिंहपुरी की है। यह संदहां वार्ड के हिरामनपुर के बड़े हिस्से से गुजरती है। स्थानीय नागरिक दूसरी जरूरी बुनियादी समस्याओं से वंचित और उनके चलते दिक्कतें भी झेल रहे हैं। लेकिन वे हतप्रभ हैं कि झूठी रिपोर्ट देते वक्त नगर निगम के जिम्मेदारों को महान जैन तीर्थंकर का भी ध्यान नहीं रहा। नगर निगम के सीमा विस्तार के बाद वरुणापार आशापुर और संदहां के नाम से दो नए वार्डों का सृजन हुआ। संदहां वार्ड का बड़ा इलाका है हिरामनपुर। तीन वर्ष पहले तक प्रशासनिक रूप से जिला पंचायत का अंग रहा हिरामनपुर सारनाथ से सटा...