वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी। स्वच्छ पेयजल, दुरुस्त सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं का अभाव जीवन को ऐसे 'गर्त में डाल देता है जहां चैन-सुकून गुम जाता है। कुछ ऐसी ही मुसीबत भरी जिंदगी जी रहे हैं डाफी बस्ती (सीर गोवर्धनपुर) के निवासी। बरसाती पानी से चारों तरफ से घिरी इस बस्ती के लोगों के घर के भीतर तक पानी घुसा पड़ा है। ईंटें रखकर घर से बाहर निकलने का उपाय तो लोगों ने बनाया है, लेकिन बाहर निकलते ही फिर पानी में ही प्रवेश की नौबत है, महीनों से यही जीवन है और यही दर्द है। डाफी बाईपास पुल के ठीक पास की बस्ती के लोग लगभग दो माह से जलजमाव का दंश झेल रहे हैं। हाल यह कि बस्ती के प्राय: हर रास्ते पानी में डूबे पड़े हैं। एक घर से दूसरे मकान तक जाने के लिए पानी के बीच से होकर गुजरने की मजबूरी है। लोग अब यह कहने लगे हैं कि जब समस्याओं की अनदेखी ही होती रहेग...