वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी। वाराणसी शहर के सबसे पुराने इंग्लिश मीडियम स्कूल-सेंट जांस-के नाम से बसी कॉलोनी का संशोधित संस्करण कुछ खास है। संशोधित संस्करण यानी न्यू कॉलोनी के तीन फेज का नामकरण 'गंगा-यमुना और सरस्वती के नाम से किया गया है। संभवत: विस्तारित शहर में यह अनोखा नामकरण होगा। उन गंगा, यमुना और सरस्वती के बाशिंदों की सबसे बड़ी जरूरत सड़क और सीवर लाइन है। जागरूक नागरिक पिछले लगभग तीन वर्षों से नगर निगम के अफसरों के अलावा अपने जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा रहे हैं। उन्हें सुगम राह और अफसरों की दरकार है। नगर निगम के नवसृजित वार्ड मड़ौली की अच्छी कॉलोनियों में शुमार है न्यू सेंट जांस कॉलोनी। मड़ौली-मंडुवाडीह रोड पर सेंट जांस स्कूल के सामने बसी कॉलोनी में ज्यादातर बहुमंजिले मकान अपनी डिजाइनों के चलते दूर से ही ध्यान खींचते हैं। इस क...