वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी । मड़ौली की प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुविधाओं के लिए वर्षों के इंतजार और टूटे सपनों का एक मौन कोना है। यहां के लोगों की आंखों में एक ही सवाल है कि हम कब तक उपेक्षित रहेंगे? यह दर्द सिर्फ सड़कों या नालियों का नहीं बल्कि स्मार्ट शहर का एक भूला बिसरा हिस्सा होने का भी है। दूसरी दुश्वारियां भी कम नहीं हैं। कूड़ा-कचरा, सीवर लाइन और स्पीड ब्रेकर का अभाव भी रोज की परेशानियों के कारण हैं। नागरिकों के मुताबिक नगर निगम की उदासीनता रोज उनके सपने तोड़ रही है। प्रज्ञा नगर कॉलोनी के नागरिकों का हर कदम टूटी सड़कों और मलजल में पड़ता है। कीचड़ और गंदगी घर के आंगन में मेहमान बन चुकी है। विभिन्न समस्याओं से सुख-चैन छिन गया है। कॉलोनी के लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि वर्षों से सड़क की सुविधा से वंचित हैं, पैदल चलना भी कि...