वाराणसी, सितम्बर 20 -- वाराणसी। चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार से असुविधाओं का भी जन्म हो रहा है। एक तरफ गुमटी और ठेला विक्रेताओं को सुंदरीकरण के नाम पर हटाया जा रहा है तो वहीं कारखानों की 'काली हवा से आसपास का वातावरण निरंतर प्रदूषित हो रहा है। यहां के निवासी खुली हवा के बीच सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे हैं। प्रशासन के संज्ञान में लगातार बाते ला रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इन लोगों की गुहार है कि हमें उजाड़िए मत, हमारे लिए वेंडिंग जोन बनाकर मदद कीजिए। चांदपुर मंडुवाडीह रोड स्थित चांदपुर महेशपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुमटी, ठेला विक्रेताओं और स्थानीय नागरिकों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में अपनी पीड़ा बताई। कहा कि सुंदरीकरण के नाम पर 200 से अधिक विक्रेताओं को हटा दिया गया। उन्हें कोई वैकल्पिक सुविधा नहीं दी गई। इससे उनके स...