वाराणसी, अप्रैल 28 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता घसियारी टोला वार्ड के दीवानगंज और भारद्वाजी टोला में 50 से अधिक परिवारों को दूषित पेयजल की समस्या से निजात मिल गई है। नया नलकूप स्वीकृत होने से भरपूर पेयजल उपलब्ध होगा। जलकल विभाग ने भारद्वाजी टोला में खंडहर वाली गली के पास 35 मीटर सीवर लाइन बिछाई है, जिससे दूषित जलापूर्ति से लोगों को राहत मिली है। करीब तीन साल से क्षेत्र में यह समस्या थी, स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी मंच पर 11 फरवरी को 'घर आए मेहमान से पानी पूछने में होता है संकोच शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद जलकल विभाग सक्रिय हुआ और सीवर लाइन का काम कराया जा रहा है। अभी एक हिस्से में काम पूरा हो गया है। दूसरे हिस्से में भी सीवर लाइन बिछाने के लिए सर्वे ...