वाराणसी, जुलाई 30 -- वाराणसी। शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग पीढ़ियों से रह रहे हैं। लेकिन, अब सरकारी महकमा उन्हें वहां का मान ही नहीं रहा। जबकि मकान नंबर आवंटित हैं, गृहकर और जलकर का भी भुगतान लोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के के मकान को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लेने की नोटिस दे दी गई है। यह शिकायत है बौलिया तिराहा (लहरतारा) के लोगों का। लगभग 200 लोग इस आस में हैं कि उन्हें मुआवजा मिलेगा, लेकिन अफसरों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मानते हुए अल्टीमेटम जारी कर दिया है। बौलिया की यह समस्या तो गंभीर है ही, इसके निदान का जनप्रतिनिधियों ने भरोसा भी दिया है, लेकिन परिणाम क्या होगा, यह अभी किसी को नहीं पता। बौलिया तिराहे पर जुटे लोगों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में पीड़ा सुनाई, दुश्वारियां भी दिखाईं। सुजाता देवी, राजकुमार ने कहा कि जीटी रोड के पूरब और ...