वाराणसी, फरवरी 17 -- वाराणसी। वाराणसी नगर निगम के अफसरों ने अपनी गलती छिपाने के लिए सैकड़ों लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। सड़क मरम्मत के दौरान सीवर चैंबर के ढक्कन दब गए। अब जाम चैंबरों की सफाई की जरूरत आ पड़ी है तो नगर निगम और जलकल के अफसर सड़क खुदाई की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इस विचित्र समस्या से जूझ रहे हैं बिरदोपुर कॉलोनी के नागरिक। कई माह से सुबह-शाम ओवरफ्लो करता सीवर उनकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर रहा है। दूसरी समस्याएं भी कॉलोनी के पॉश होने पर सवाल खड़ा कर रही हैं। शहर के महमूरगंज क्षेत्र के बगल में बसे बिरदोपुर में सन-1972 में कॉलोनी बनी। उस समय बिरदोपुर जैसी दो-चार कॉलोनियां ही शहर में पॉश कही जाती थीं। लगभग चार हजार मकान-फ्लैट में करीब 25 हजार की आबादी रहती है। ज्यादातर लोग व्यापार-उद्यम से जुड़े हैं तो नौकरीपेशा लोगों ने भी कई...