वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी। संवाद मांडवी तालाब के आसपास की कॉलोनियों में सीवरलाइन और नलकूप से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। शनिवार को मंडुवाडीह में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने दो करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से शिलान्यास किया। चार से पांच दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, महापौर ने 20 जून तक ट्यूबवेल और 20 जुलाई तक सीवरलाइन बिछाने का निर्देश दिया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में 22 दिसंबर को 'मांडवी तालाब के लिए बंद कर दी गई सीवर लाइन शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। मंडुवाडीह के पार्षद राजेश कन्नौजिया ने कहा कि मंडुवाडीह से डिहवा, यशोदा नगर से मंडुवाडीह थाने तक सीवरलाइन बिछाई जाएगी। ट्यूबवेल से लोगों को साफ पानी मिलेगा। इससे मानिकपुर, केशव नगर, यशोदा नगर, सरकारीपुरा में बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि...