वाराणसी, सितम्बर 1 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। दृष्टबाधित छात्रों के लिए जिला प्रशासन राजकीय एलटी कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन राजकीय पुस्तकालय और बीएचयू में डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी के 26 अगस्त के अंक में प्रज्ञाचक्षु छात्रों ने इसकी जरूरत बताई थी। इस पर डीएम ने सत्येंद्र कुमार ने आश्वस्त किया था कि निर्माणाधीन राजकीय पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी। इसमें ऑडियो माध्यम और ब्रेल लिपि से जुड़ी पुस्तकें और सामग्रियां उपलब्ध होंगी। उधर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में दृष्टिबाधित छात्र सत्य प्रकाश मालवीय ने भी इसके लिए आवेदन दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने दो अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी के स्थापना की योजना बनाई है। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि यह परियोजना कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिब...