वाराणसी, जून 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। करखियांव एग्रो पार्क में स्थापित 56 उत्पादन इकाइयों को बिजली संकट से जल्द राहत मिलने वाली है। इसके लिए पुराने करखियांव उपकेंद्र के पास नया उपकेंद्र बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीपीसीडा) ने बिजली व्यवस्था के लिए जमीन का आंवटन कर दिया है। पूर्वांचल-डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) राम अवतार को जमीन आवंटन का ओदश मिल गया है। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी के 12 मई के अंक में 'राजस्व करोड़ों में देते हैं, सुविधा लेशमात्र नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें क्षतिग्रस्त सड़कें, अधूरी नालियां और चारों तरफ फैली गंदगी की समस्या के साथ बिजली की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। उ...