वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार के निर्देश पर इंडस्ट्रियल एस्टेट से सटे महेशपुर में सड़क के बीचोबीच लगे जर्जर बिजली के पोल को उखाड़ कर बुधवार को नया खम्भा लगाया गया। लटक रहे तारों को भी कसा गया। इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों को एक राहत मिली। खम्भे को सड़क के बीच से हटाकर किनारे कर दिया गया। जिससे यातायात का अवरोध भी समाप्त हो गया। 'हिन्दुस्तान की 'बोले काशी की टीम इंडस्ट्रियल एस्टेट से सटे महेशपुर पहुंची थी। लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं खुलकर साझा की थीं। इसमें बिजली के जर्जर पोल के झुकने की बात बताई थी। 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी के 28 मई के अंक में 'इंडस्ट्रियल एस्टेट के पड़ोसियों की गंदा पानी पीने की मजबूरी शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने म...