वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता हुकुलगंज में लोगों को जल्द साफ पानी मिलने लगेगा। गुरुवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सांस्कृतिक संकुल में 52 लाख 51 हजार रुपये की लागत से स्थापित होने वाले नलकूप का शिलान्यास किया। इससे गीतानगर कॉलोनी, हुकुलगंज के आसपास अन्य इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचेगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी मंच पर 6 मार्च को 'दो कनेक्शनों के बाद भी पीने का साफ पानी नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद गीतानगर कॉलोनी और हुकुलगंज क्षेत्र के अन्य इलाकों में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने निरीक्षण किया था। जलकल विभाग को ट्यूबवेल का प्रस्ताव पास करने का निर्देश दिया था। उल्लेखनीय है कि जलकल विभाग के अधिकारियों ने इस ट्यूबवेल के प्रस्ताव को 2 साल तक फाइलों में दबा रखा था। महापौर ने हुकुलगं...