वाराणसी, मई 17 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता सांस्कृतिक संकुल और मलदहिया लोहा मंडी में जलकल विभाग ने ट्यूबवेल स्वीकृत किए हैं। सांस्कृतिक संकुल में 54.29 लाख रुपये और लोहा मंडी में 40.98 लाख रुपये से ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। 15वें वित्त से दोनों ट्यूबवेल के लिए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने फंड स्वीकृत कर दिया है। कुछ दिनों में काम शुरू हो जाएगा। इससे हुकुलगंज, श्रीराम मशीनरी मार्केट, मलदहिया क्षेत्रों में बड़ी आबादी को पानी उपलब्ध होगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी मंच पर 14 नवंबर को 'दशकों से दे रहे कर, पर अपना नहीं मानता निगम शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद जलकल विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए। इसके अलावा 6 मार्च को हुकुलगंज स्थित गीता नगर कॉलोनी की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। 'दो कनेक्शन के बाद भी पीने क...