वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, हिटी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पूरे सावन बंदर पकड़ने वाली एक टीम मौजूद रहेगी। गोरखपुर से आठ सदस्यीय टीम शुक्रवार को बनारस पहुंची। यह शनिवार से धाम में सक्रिय हो जाएगी। यह धाम तथा उसके अगल-बगल के मोहल्लों में जाल और पिंजरे लगाकर पकड़ेगी। इस टीम को नगर निगम ने बुलवाया है। वहीं, धाम परिसर में शुक्रवार को दो श्रद्धालुओं को कटखने बंदरों ने घायल कर दिया। घायलों ने धाम स्थित आरोग्य केन्द्र में अपना उपचार करवाया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले काशी के मंच पर बीते बुधवार को स्थानीय व्यापारियों, बाबा के नेमी दर्शनार्थियों और तीर्थयात्रियों ने बंदरों के उपद्रव के साथ दूसरी समस्याओं की चर्चा की थी। 'हिन्दुस्तान के गुरुवार के अंक में 'विश्वनाथ धाम में कटखने बंदरों का कब्जा शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। इसके बाद मंदि...