वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेयपुर क्षेत्र के रमरेपुर वार्ड स्थित सुदामा नगर कॉलोनी में 40 भवन स्वामियों का जलकर माफ कर दिया गया है। केवल दो भवन स्वामी कर के दायरे में रखे गए हैं, हालांकि उनका भी ब्याज माफ कर दिया गया है। उन्हें केवल वर्ष 2025-26 का कर देना होगा। शुक्रवार से कैंप आवेदन करने वाले भवन स्वामियों को संशोधित मिलना शुरू हो गया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के 10 दिसंबर के अंक में बोले काशी के तहत 'पेयजल का पता नहीं, बिल आता हजारों में' शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद 12 दिसंबर को कॉलोनी स्थित चौरा माता मंदिर में कैंप लगाया गया, जिसमें कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए। जलकल विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर इन आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। जांच में यह निर्णय लिया गया कि जो भवन पेयजल पाइपलाइन से 100...