वाराणसी, मई 26 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता सत्संगनगर कॉलोनी अकथा (सारनाथ क्षेत्र) में सड़क निर्माण शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी 58 लाख रुपये से करीब डेढ़ किमी सड़क बना रहा है। 2002 में बसी इस कॉलोनी में वर्षों से सड़क की मांग की जा रही थी। मार्ग न बनने से बारिश में तो कई परिवार घरों में कैद रहते थे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के बोले काशी मंच पर कॉलोनी की समस्याओं को प्रकाशित किया गया था। 3 फरवरी को 'यहां आने से कतराते हैं रिश्तेदार शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। नगर निगम सीमा में 30 साल पहले यह क्षेत्र शामिल हुआ था। लेकिन विकास के नाम पर इस कॉलोनी में काम न के बराबर हुआ। सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों ने 'हिन्दुस्तान परिवार का आभार जताया है। इस कॉलोनी में 13 लेन हैं और 12 सौ से अधिक मकानों में 10 हजार से अधिक आबादी रहती है। यह...